Abhi Bharat

कैमूर : डीएम ने मोहनिया अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, पेंडिंग में पड़े कागजों को देख नाजीर के वेतन पर लगाई रोक

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां कैमूर डीएम सावन कुमार ने मोहनिया अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वहीं कार्यालय में पेंडिंग पड़े कई कार्यों के कागजों को देख कर मोहनिया अंचल कार्यालय के नाजीर के वेतन पर रोक लगा दिया. इसके साथ ही रुके हुए सभी कार्यों से 15 दिन के अंदर पुरा कराने का निर्देश जारी किया है.

वहीं मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कैमूर डीएम ने बताया कि आज मेरे द्वारा मोहनिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में नापी कराने का केश है बहुत ही ज्यादा मात्रा में पैंडिंग पाया गया है, जून महीने के कई कागजात पड़े हुए हैं. यह सब देखने के बाद नाजीर के वेतन पर रोक लगाया गया है और आदेश दिया गया है कि 15 दिनों के अंदर सभी रुके हुए नापी के कार्यों को पूरा कराया जाय.

इसके साथ ही पाया गया है कि जो दाखिल खारिज का मामला है उसे बिना किसी मतलब के खारिज किया जा रहा है, जो कि सरकार के नियम के विरुद्ध है. क्योंकि उसके तहत पब्लिक को सुविधा देना है ना कि रिजेक्शन करना है. जिसको लेकर मोहनिया अंचाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आप अपने स्तर से जांच कर जल्द से जल्द दाखिल खारिज को स्वीकृत करना है, क्योंकि दाखिल खारिज को रिजेक्शन नहीं करना है उसको स्वीकृत करना है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.