कैमूर : वाराणसी से गंगा जल लेकर घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कैमूर/भभुआ || जिले के चांद थाना क्षेत्र के केकड़ा गांव के समीप अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते हीं भाजपा विधायक भरत बिन्द भी सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

बताया जाता है कि मृतक किसान बिन्द बनारस गए हुए थे, जहां से गंगा जल भरकर अपने घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में चांद थाना अंतर्गत अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान श्याम सुंदर बिन्द के पुत्र किसान बिन्द (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
वहीं इस मामले पर चैनपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास सीसी टीवी फुटेज से लगाए गए हैं, उसे खंगाला जा रहा है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों को सूचना मिलते हैं परिवार में मातम छा गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).