Abhi Bharat

कैमूर : अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ ने दिया धरना, मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल करने की दी चेतावनी

कैमूर/भभुआ || शहर के लिच्छवी भवन पर मंगलवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ ने धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं कैमूर डीएम सावन कुमार के माध्यम से बिहार सरकार एवं पंचायती राज विभाग को आवेदन दिया और मांग पूरी नहीं होने पर अप्रैल माह के अंत में हड़ताल करने की चेतावनी दी.

वहीं संघ के जिलाध्यक्ष रितेश पासवान ने बताया कि आज हमलोग अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कैमूर जिलाधिकारी के माध्यम बिहार सरकार और पंचायती राज विभाग को मांग पत्र दिया है, हमारी मांगे हैं कि पंचायत सचिवों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन नियमावली बनाई जाए एवं पंचायत सचिवों का ग्रेड पे 2 हजार से बढ़ाकर 20 सौ रुपए किया जाए. पंचायत सचिवों का सेवा सम्पुष्टि अभियान चलाकर किया जाय, पंचायत सचिवों को 2000 यात्रा भत्ता परिवहन भत्ता दिया जाए, इसके साथ ही पंचायत सचिवों का बकाया वेतन एवं सेवानिवृति का सेवांत लाभ का भुगतान 31 मार्च 2025 तक किया जाय, कार्यरत सेवानिवृत एवं मृत पंचायत सचिवों को ACP – MACP का लाभ अविलंभ दिया जाय. इसके साथ ही पंचायत सचिवों का प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति के उम्र सीमा 55 वर्ष समाप्त करते हुए पदोन्नति दी जाए, पंचायत सचिवों को आवासन में सुरक्षा की गारंटी दिया जाए, पंचायत सचिवों को अभिकर्ता (ठेकेदारों) कार्य से मुक्त किया जाए.

रितेश पासवान ने कहा कि इन्हीं सभी मांगो को लेकर पंचायत सचिवों द्वारा राज्य के हर जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया है, अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो अप्रैल में हमलोग हड़ताल करेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.