कैमूर : मिरिया गांव में 15 दिनों से गिरा पड़ा है 11 हजार वोल्ट का तार, बिजली नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ प्रखंड के सोनहन थाना क्षेत्र के मिरिया गांव में 15 दिनों से 11000 वोल्ड का तार टूट कर गिरा हुआ है, जिसके कारण 15 दिनो से गांव के आधे बस्ती में बिजली नहीं पहुंच रही है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है. वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है कि सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
वहीं मिरिया गांव निवासी इमामुद्दीन खलीफा एवं प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि मिरिया गांव के करीब खेत में से गया 11000 वोल्ट का तार टूट कर 15 दिनों से गिरा हुआ है, तब से हीं गांव के कई घरों में बिजली नहीं मिल रही है, जिसके कारण पीने का पानी दूर से जाकर चापाकल से भर कर लाना पड़ रहा है. यही नहीं लाइन नहीं रहने की वजह से खेत का पटवन नहीं हो पा रहा है, खेत में लगा धान के फसल भी जल रहा है. अब, खेत में दरारें भी पड़ने लगी है. बिजली नहीं मिलने अन्य काम भी बाधित हैं. यही नहीं अभी मीरीया गांव के काली स्थान के पास से तार जमीन पर लेट कर गया हुआ था, जिसमें बारिश के दिनों में करंट आ गया था. जिसमें कई मछलियां और जानवरों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके कारण हम ग्रामीणों को भी आने-जाने में काफी खतरा महसूस हो रहा था, जिसको लेकर भी हम लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दिया. लेकिन, उस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया.
वहीं ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के जेई से भी बात की कि किसी भी तरह हमलोगो को बिजली की दिया जाए, हम लोग भी बिजली विभाग का मीटर लगाए हैं और बिजली विभाग का बिल भी भरते हैं, लेकिन उसके बाद भी ग्रामीणों को बिजली नसीब नहीं हो रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.