Abhi Bharat

कैमूर : पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

कैमूर/भभुआ || जिले के कुदरा थाना क्षेत्र स्थित डडोरी गांव में पानी भरे गड्ढा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान डडोरी गांव निवासी रामाकांत सिंह का 27 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है.

वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि युवक शौच के लिए गांव से दक्षिण गांव के तरफ गया होगा. जहां पैर पिछलने से गड्ढे में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. कल रात को लोग खोजते हुए गड्ढा के तरफ गए तो पानी में शव तैर रहा था.

वहीं ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply