Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ थाना परिसर में लगी भीषण आग, जप्त की हुई 30 बाइक जलकर राख

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को भभुआ थाना परिसर में भीषण आगलगी की घटना हुई. इस आगलगी घटना में थाना परिसर में जप्त की हुई 30 बाइके जलकर राख हो गई.

घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि आग काफी भीषण रूप ले लिया था, जिसे बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. आगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते हीं अग्निशमन वाहन थाना परिसर में पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग को अन्यत्र फैलने से रोका गया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक खड़ी की गई परिसर में जप्त सभी 30 बाइके जलकर राख हो चुकी थी.

वहीं थाने में आग लगने की सूचना पाकर एसपी हरिमोहन शुक्ला भी थाना परिसर पहुंचे, जहां आसपास के घर के लोग भी चिंतित दिखे कि कही आग की लपटे उनके घर को भी प्रभावित न करे. वे लोग भी आग बुझाने में मदद किये. वहीं आग लगने की एक घटना थाना के सामने गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में भी हुई, ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा. उसे भी काफी प्रयास कर बुझाया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply