Abhi Bharat

कैमूर : 66 लाख की लागत से बनेगा हाईटेक पुस्तकालय, नप ईओ एवं सभापति ने किया शिलान्यास

कैमूर/भभुआ || भभुआ के लिच्छवी भवन के पास अशोक सम्राट क्लब के दूसरे मंजिल पर एक हाईटेक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसका शिलान्यास शुक्रवार को नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने फीता काटकर और नारियल तोड़कर किया.

वहीं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि नगर वासियों और भभुआ वासियों के लिए हाईटेक लाइब्रेरी मददगार होगी, जिसमें सारी आधुनिक सुविधा वाईफाई और हरेक कंपटीशन की पुस्तकें रहेगी. इसका संचालन कैसे होगा यह बोर्ड के बैठक में निर्णय होगा. उन्होंने बताया कि सम्राट अशोक क्लब के ऊपर दूसरे मंजिल पर इसका निर्माण कराया जाएगा, जिसकी लागत 66 लाख रुपए होगी. हाईटेक लाइब्रेरी का छः माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराया जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका क्षेत्रफल पांच हजार स्क्वायर फीट होगा. लाइब्रेरी में आधुनिक सुख-सुविधा होगी, जिससे आजकल के नौजवानों के लिए कंपटीशन की तैयारी करने में यह लाइब्रेरी सहयोगी साबित होगी. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक क्लब भवन भी लगभग पूरा हो चुका है, इसका भी शीघ्र उद्घाटन किया जाएगा?

इस मौके पर नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बबलू तिवारी ने कहा कि नगर वासियों और भभुआ वासियों के लिए यह सौगात उनके जीवन में सफल और उचित स्थान पाने के लिए, कंपटीशन की तैयारी करने में मदद मिलेगा. इस लाइब्रेरी का निर्माण हो जाने पर पढ़ने वाले और कंपटीशन की, प्रतियोगी परीक्षाओं की, तैयारी करने वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर नगर परिषद के उपसभापति प्रतिनिधि मंटू सिंह एवं वार्ड पार्षद बलदाऊ सिंह भी उपस्थित रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply