कैमूर : तेज रफ्तार बाइक और स्कॉर्पियो की बीच आमने-सामने से भीषण टक्कर, चार की मौत

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर हैं, जहां रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसे हुआ है, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना भभुआ मोहनिया मुख्य पथ के परसियां गांव के पेट्रोल पंप के पास की है, जहां तेज रफ्तार बाइक और स्कॉर्पियो की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतना भीषण थी कि बाइक और स्कॉर्पियो दोनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं चार युवकों की मौत हो गई.

बताया जाता है कि सभी युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव के रहने वाले थे. भभुआ प्रखंड प्रमुख कमलेश सिंह ने बताया कि चारों युवक एक बाइक पर सवार होकर भभुआ की तरफ से गांव के लिए आ रहे थे, तभी परसियां पेट्रोल पंप के पास मोहनिया की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो में बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें घटना स्थल पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, टक्कर इतना जोरदार था कि इसकी आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी थी. वहीं घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
वहीं देखते ही देखते स्थानीय लोगों की वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसके बाद घटना की जानकारी भभुआ थाना की पुलिस को दी गई. जहां मौके पर दल बल के साथ पहुंचे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घायल दोनों युवकों इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों में बारे गांव निवासी वीरेंद्र यादव, सन्नी देवल तिवारी, आदर्श पटेल और विकास गोंड बताया जाते हैं.(विशाल कुमार की रिपोर्ट).