Abhi Bharat

कैमूर : हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के गैस से भरे कंटेनर में लिकेज से लगी आग, एनएच 2 पर ट्रक खड़ा कर चालक फरार

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया कुदरा एनएच 2 पथ पर रविवार को एलपीजी गैस से भरे एक कंटेनर में लिकेज होने से आग लग गई. जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझाया.

वहीं घटना स्थल पर मौजूद वहां के स्थानीय ग्रामीण जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह एचपी के गैस से भरा कंटेनर है जो मोहनिया के तरफ से आ रहा था और कुदरा की तरफ जा रहा था. कर्मा गांव के पास पहुंचने पर कंटेनर खड़-खड़ कर के बंद हो गया है और उसमें से गैस लिकेज होने लगी और देखते हीं देखते उसमें आग पकड़ ली, जिसके बाद चारों तरफ आग फैलने लगी. इसके बाद भी उस रोड से दोनों तरफ से गाड़िया आती जाती रही. यह सब देख कर ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसके एक घंटा बाद वहां फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इससे बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि यह प्रशासन की लापरवाही है, क्योंकि यहां समय पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से इतनी देर तक दोनों तरफ से गाड़ियां आती जाती रही, ग़नीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

वहीं ग्रामीण जय प्रकाश गुप्ता ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए अपील किया कि बिहार के हर कोने में फायर ब्रिगेड और पुलिस की व्यवस्था बनाई जाए. नहीं तो आज फिर कैमूर में वह घटना घट जाती जो जयपुर में घटी थी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply