कैमूर : करकटगढ़ में पिकनिक मनाने गए 11 लोग जल प्रपात के तेज बहाव में फंसे, 14 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सकुशल निकाला गया बाहर

कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर प्रखण्ड स्थित करकटगढ़ में पिकनिक मनाने गए 11 लोग जल प्रपात के तेज बहाव में फंसे गए, जहां सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने 14 घंटा की भारी मशक्क्त के बाद सभी को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला. सभी सैलानी रोहतास जिला के कोचस निवासी बताए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि सभी लोग कोचस से करकतगढ़ जलप्रपात घूमने आए थे, जहां करकतगढ़ के बीच में जाकर नहा रहे थे. इसी बीच तेज बारिश होने लगी, जहां देखते हीं देखते पानी का बहाव तेज हो गया और पानी ने काफी भयावाह रूप ले लिया. इसके बाद सभी सैलानियों ने एक पेड़ के सहारे खुद को बचाए रखा. वहीं इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को होते हीं सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सभी 11 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने रविवार की साम को सूचना मिली थी कि कुछ प्रयटक पिकनिक मनाने के लिए आए थे, जहां करकटगढ़ जल प्रपात में ज्यादा पानी का बहाव में फंस गए हैं. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम उनको रेस्क्यू करने पहुंची. लेकिन, उनलोगो की काफी मशक्क्त के बाद भी सभी तक नहीं पहुंचा गया, जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पहला काम किया गया कि जहां से करकट गढ़ में पानी आता है, यूपी के नवगढ़ डैम को बंद कराया गया, जिससे कुछ हद तक पानी कम हो गया. उसके बाद भी बारिश होने लगी, जिससे पानी का बहाव और बढ़ गया, जिसके बाद एलडीआरएफ की टीम और एनडीआरएफ के टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद इन दोनों टीमों के पहुंचते ही पानी के बहाव में फसे कुल 11 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया, सभी लोग पिकनिक मनाने के बाद बर्तन लेने गए थे. तभी पानी का बहाव तेज हो गया था, सभी लोग यंग थे जिस कारण सभी पेंड के सहारे बचे हुए थे, सभी को बाहर निकालने के बाद जांच कराया गया, सभी स्वस्थ हैं. फ़िलहाल सभी प्रायटकों को उनके घर भेज दिया गया है. सभी सैलानी रोहतास जिला के कोचस गांव निवासी बताए जाते हैं, जिसमें सरोज कुमार, अजीत कुमार, मोहम्मद फिरोज, अरमान अली, निर्भय पांडेय, पिंटू चौहान, रोहित कुमार, लाल बाबू सिंह, अरविंद कुमार, वसीम शाही एवं सरोज कुमार बताए जाते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.