कैमूर : बिहार के पसीना ने पंजाब को बनाया है नागिना, बोले भाजपा किसान मोर्चा के कैमूर जिलाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय
कैमूर में रामपुर प्रखंड के ठाकुरहट गांव में रविवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पाण्डेय ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा बिहार व उत्तरप्रदेश को लेकर जो बयान दिया है, उसको लेकर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बिहार एवं उत्तरप्रदेश को लेकर जो बयान दिए है, उसकी हम कड़ी निंदा करते है. उनका बयान राष्ट्र के लिए अमर्यादित है.
ऐसे सवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति के बयान की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.आज बिहार व उत्तरप्रदेश के श्रम के बल पर पंजाब की अर्थब्यवस्था ज़िंदा है. बिहार के लोगो के पसीना ने पंजाब को नगीना बनाया है. उनका बयान भारत के संविधान के मूल भावना के खिलाफ है. कांग्रेस हमेशा से अपने राजनीतिक लाभ के लिए तथा सता प्राप्ति के लिए फुट डालो और शासन करो के नीति पर काम किया है. एक बार इंदिरा गांधी के शासन काल मे पंजाब में राजनीतिक लाभ लेने के लिए खालिस्तानियों को खड़ा किया गया. खण्डित भारत के अखंडता को फिर से खंडित करने का प्रयास किया गया. सरसो के पीले फूल के निर्दोष लोगों के खून से लाल किया गया. इस बयान से एक बार फिर कांग्रेस का विभाजनकारी चरित्र उजागर हुआ है. कभी खालिस्तानियों को खड़ा कर के कभी किसानों को गुमराह कर के कभी बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगो के प्रति नफरत के भाव पैदा कर के कांग्रेस किसी भी तरह पंजाब में चुनाव जितना चाहती है. मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग करता हूं तथा चेतावनी देता हूं कि अपने इस मुख्यमंत्री के बिहार के भावना को आहत करने वाले बयानों पर लगाम लगाई अन्यथा कांग्रेस को बिहार और उत्तरप्रदेश के जनमानस के आक्रोश का कोभाजन बनना पड़ेगा. आश्चर्य की बात तो यह है कि यह बयान प्रियंका गांधी कर की उपस्थिति में दिया गया जो बात-बात में संविधान की रक्षा की माला जपती रहती है. जिन्होंने ऐसे विभाजनकारी चरित्र वाले ब्यक्ति को मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित किया है.
इस मौके पर केशव राय, शशिकांत दुबे, रघुपति त्रिपाठी, गंगा दयाल सिंह, विरेन्द्र पाण्डेय, ललन तिवारी, मुन्ना दुबे, संतोष साह, सुनील राय, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.