कैमूर : भभुआ रेडक्रॉस सोसायटी ने सिविल सर्जन को दिया 10 हजार फेस मास्क
कैमूर और भभुआ में जीवन को खतरे में डाल कर कोरोना महामारी के नियंत्रण में प्रतिबद्धता पूर्वक फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा भभुआ द्वारा सिविल सर्जन को 10 हजार फेस मास्क प्रदान किया गया. जिला शाखा कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में शाखा के चेयरमैन रामेश्वर प्रसाद सिंह तथा सचिव प्रसून कुमार मिश्र ने सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी को फेस मास्क प्रदान किया.
इस अवसर पर रेडक्रास पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए इस समय फेस मास्क पहनना सर्वाधिक आवश्यक है. उन्होंने कहा कि रेडक्रास ने इतनी अधिक मात्रा में मास्क चिकित्सक एवं मेडिकल टीम के लिए उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया है. वहीं जिला पदाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला शाखा डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि रेड क्रॉस विश्व मानवता की सेवा में अग्रणी संगठन है. उन्होंने रेडक्रास जिला शाखा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए जिले के लोगों से अधिक से अधिक दान रेड क्रॉस को देने की अपील की. पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए भी मास्क उपलब्ध कराने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उन्हें भी एक हजार मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिसके बाद जिला शाखा द्वारा सार्जेंट मेजर को एक हजार मास्क पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रदान किए गए.
सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि चिकित्सक एवं मेडिकल टीमें घर घर जाकर स्क्रीनिंग में लगी हैं जिन्हें फेस मास्क की सर्वाधिक आवश्यकता थी. रेडक्रास जिला शाखा भभुआ ने दस हजार फेस मास्क उपलब्ध कराकर इस विपरीत परिस्थिति में महामारी से लड़ने के लिए बहुत बड़ा संबल दिया है. उन्होंने इसके लिए जिला पदाधिकारी एवं रेड क्रॉस को बहुत धन्यवाद दिया.
मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुरेंद्र मिश्र, डीपीएम धनंजय शर्मा, रेडक्रास कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, प्रदेश प्रतिनिधि छोटे लाल शुक्ला, प्रबंध समिति वरीय सदस्य सुनील कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार सिंह, जितेंद्र उपाध्याय, अरविंद कुमार, सुरेश अग्रवाल गुड्डू, जय कुमार तिवारी टुनटुन, मुन्ना पांडेय, अरुण कुमार उपाध्याय, गोपाल प्रसाद, अयोध्या राम आदि उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.