Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ बिजली विभाग में मना 16वां द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन

कैमूर में रविवार को भभुआ बिजली विभाग कार्यालय में 16वां मई द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व श्रम संसाधन एंव पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में भभुआ के पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय मौजूद रहीं. इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ के लोग भी मौजूद रहे.

मीडिया से बात करने के दौरान श्रम संसाधन मंत्री शिवेश मिश्रा ने बताया कि इस राज्य में लगातार विधुत कंज्यूमर बढ़ा है, लेकिन जो श्रमिक इस विभाग में काम कर रहे हैं उनके लिए यह सरकार कुछ भी काम नही किया है. क्योंकि इस विभाग में जितना मजदूर होना चाहिए उतना नहीं और बहुत कम मानव बल के साथ इस विभाग के कर्मी बहुत लोड के साथ काम कर रहे हैं. अगर देखा जाए तो 2005 के पहले बिहार 650 कंजंक्शन बिजली का उत्पादन कर रहा था और बिजली कंजंसन उसी रेस्क्यू में था, लेकिन आज 6750 मेगा वाट बिजली का कंजंसन हो रहा है. उस तुलना में जितना मानव बल की आवश्यकता है, उतना सरकार बिजली विभाग में नही रख रहा है और जितना काम है उस लोड के अनुसार सरकार विभाग में आदमी को नहीं रख रहा है.

उन्होंने ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार इस विभाग की सही तरीके से समीक्षा कर के जो भी सुविधा इस विभाग को मिलना चाहिए वो दे. साथ ही जितना लोड के साथ कार्य ये लोग कर रहे हैं, उसी लोड को देखते हुए जितना मानव बल की आवश्यकता उतनी बहाली विभाग में होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार बदली है तब से ही लूट काट बलात्कार के मामले बढ़ गए हैं, अगर ऐसे स्थिति में बिहार की जनता बिहार को जंगल राज कहती है तो सरकार के दिमाग में चिड़चिड़ापन हो रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.