Abhi Bharat

भभुआ में पीएम के जन्मदिन पर चला स्वच्छता अभियान, एक वर्ष से डीजल अनुदान नहीं मिलने से किसान परेशान

रजनीश कुमार गुप्ता

भभुआ में रविवार को पीएम के जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमे बिहार पिछडा, अतिपिछडा कल्याण मंत्री बृज किशोर बिंद और भाजपा के जिला अध्यक्ष के साथ साथ युवा भाजपा के कार्यकर्ताओ ने बढ चढ कर हिसा लिया.

भभुआ के एकता चौक, राजेंद्र सरोवर पर चले सफाई अभियान के दौरान मिठाईयां भी बांटी गयी. वहीं मंत्री ने बताया कि स्वच्छ रहने से एक स्वास्थ समाज का निर्माण होता है. मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओ सहित बिहार वासियों से अपिल की कि आप अपने आस पास साफई रखे. वहीं जिले में इस बार वर्षा नहीं होने और नहर में पानी नहीं आने से किसान की सुख रहे धान के फसल को लेकर किसान परेशान हैं तो दूसरी ओर एक साल से पूरे जिले में डीजल अनुदान की राशि नहीं दिए जाने के सवाल पर बिहार पिछडा कल्याण मंत्री बृज किशोर बिंद ने अपना पल्ला  झाड़ते हुए विपक्ष पर आरोप मढ दिए. मंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारीयों को आदेश जारी किया गया है कि धान के फसल के लिए जिले के सभी नहरों में पानी भेजी जाये. पर हकिक्त है कि जहाँ नहर की सुविधा नहीं है वहाँ किसान डीजल से पटवन कर रहे हैं. वहीं पीएम के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होने आये किसान रामा प्रसाद ने कहा कि चाँद प्रखंड में नहर का पानी नहीं आ रहा है. जिससे धान की फसल सुख रही है. जिसे बचाने के लिए डीजल ईंजन का सहारा लिया जाता हैं. उन्होंने बताया कि किसानो की माली स्थिती अत्यंत ख़राब है. एक वर्ष से डीजल अनुदान भी नहीं मिल रहा है.

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, सांसद प्रतिनिधी देव लाल पासवान, जिला नगर युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सूर्य भान सिंह पटेल, दिनेश गुप्ता सहित सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.