Abhi Bharat

कैमूर : कोरोना को मात दे जिलें के 16 मरीज हुए ठीक, सभी को पहुंचाया गया उनके घर

कैमूर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत देने वाली खबर है. जहां जिलें के 31 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 16 मरीज बिलकुल ठीक हो गए हैं. जिन्हें जिला स्वास्थ विभाग द्वारा उनके घर वापस भेज दिया गया है.

बता दें कि सभी का फर्स्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद सभी का भभुआ में क्वारेंटाइन किया गया था और सभी का इलाज भभुआ में किया जा रहा था. जिला प्रशासन द्वारा भभुआ में क्वारेंटाइन 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें 17 लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव आया था. पुनः स्वास्थ विभाग के गाइडलाइन्स द्वारा सभी 17 मरीजों का तीसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसका रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम शाम आया, जिसमें 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आया. तब सदर अस्पताल भभुआ के मैनेजर और स्वास्थ विभाग के डीपीएम की निगरानी में सभी 16 मरीजों का एक्सरे किया गया, जिसमें सभी की स्तिथि सामान्य आई.

जिसके बाद सभी कोरोना मरीजों को उनके घर रवाना किया गया. इससे पहले सदर अस्पताल में सभी को फूल माला पहनाया गया और तालियों से सभी का हौसला बढ़ाया गया. वहीं जिलें में लगातार बढ़ रहें कोरोना के मरीजों के बीच एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बुधवार की सुबह तक जिलें में कोरोना के 31 एक्टिव केस में 16 ठीक होकर घर जा चुके है. अब जिलें के कुल 15 लोगो कोरोना से पीड़ित है जिनका ईलाज किया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.