Abhi Bharat

कैमूर : शराब मामले में जप्त वाहनों की हुई नीलामी, गाड़ियों की बोली लगाने की होड़ और नीलामी को देखने में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

कैमूर में शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, वह भी प्रशासन के सामने. मौका था उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जप्त की गई वाहनों की नीलामी का. जहां वाहनों की बोली लगाने और नीलामी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

दरअसल, कैमूर में आज जिला पदाधिकारी के आदेश पर उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में पकड़ी गई गाड़ियों की नीलामी की तिथि निर्धारित की गई थी. इस अवसर पर नीलामी में गाड़ियों की खरीदारी के लिए बोली लगाने वाले आवेदकों की लंबी भीड़ लग गई. जहां लोगों ने कोरोना महामारी को लेकर जारी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के निर्देश की परवाह किए बगैर भारी भीड़ लगाई और नीलामी में आगे पहुंचने के लिए एक दूसरे से जद्दोजहद करते दिखें. वहीं नीलामी को देखने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ जुटी रही.

वहीं एडीएम सुमन कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जप्त की गई गाड़ियों की नीलामी की गई. जिसमें 47 वाहनों की आज नीलामी हुई. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा रकम की बोली लगाने वाले आवेदकों को उक्त गाड़ियां दी गयी. हालांकि प्रशासन की मौजूदगी में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की बेख्याली पर वे कुछ नहीं बोले. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.