कैमूर : द्वार पूजा के समय दूल्हे की हो रही थी परिछावन, उसी बीच पहुंची बहन की ननद ने पति बता किया हंगामा
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में 4 मई को दूल्हे राजा की धूमधाम से बरात ससुराल आई थी, दोनों तरफ से बराती और घराती बैंड बाजों की धुन पर थिरक रहे थे. दूल्हे का परिछावन चल रहा था. इसी बीच दूल्हे की बहन की शादीशुदा ननद दूल्हे राजा का परिछावन करने पहुंच गई और भरी समाज में दूल्हे को अपना पति बता डाला, जिसके बाद भारी हंगामा हुआ.
दोनों तरफ से पूरी रात समझौतों का प्रयास चलता रहा, लेकिन जब कोई नतीजा नहीं निकला तो अंत में पुलिस पहुंची और दूल्हे को और उसे अपना पति बताने वाली उसकी प्रेमिका को लेकर थाने चली आई. दूल्हे की प्रेमिका तीन बच्चे की मां है. उसके मुताबिक, 10 साल, आठ साल, और सात साल के उसके बच्चे हैं. शादी शुदा प्रेमिका रंजू कुमारी ने बताया कि है, हमारा पति दूसरी शादी कर रहा है जिस कारण थाने में आए हैं. मां मुंडेश्वरी धाम में 2020 में उनसे शादी किए हैं. मेरा पहले पति से तीन बच्चे हैं. पहले पति को छोड़ दिए हैं, इनके कहने पर जो गाजीपुर में हुआ था. उसके बाद यह मेरे साथ ही बेंगलुरु में डेढ़ साल रहा है. अब दूसरी शादी करा रहा है. शादी कराने वाला हमको धमकी दिया था कि तुम कुछ नहीं करोगी, हम इनका शादी कराने जा रहे हैं, जैसे जानकारी हुई तो द्वारपूजा के समय ही पहुंच गई और सबको अपने पति होने की जानकारी दी,हम चाहते हैं कि अब हम इन्हीं के साथ रहे.
वहीं आरोपी दूल्हा श्रवण कुमार बी बताया कि 4 मई को मेरी शादी थी. द्वार पूजा पर महिलाएं परिछावन कर रही थी, तभी यह पहुंच गई. यह हमारे बहन की ननद है. इसके साथ मेरा कोई संबंध नहीं है. मैं राजमिस्त्री के तहत सेंटरिंग का काम करता हूं, मैं कभी बाहर नहीं गया और ना ही इसके साथ रहा हूं. कुछ भी हो जाएगा मैं इसके साथ शादी नहीं करूंगा. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.