कैमूर : भभुआ एलआईसी भवन पर अभिकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर पांचवे दिन भी किया धरना-प्रदर्शन
कैमूर में भभुआ एलआईसी भवन पर भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने सोमवार को अपनी साथ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.
सासाराम एलआईसी के अभिकर्ता सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि एक सितंबर से सात सितंबर तक सभी अभिकर्ता धरना पर बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों के कमीशन में कटौती किया जा रहा है. 1956 से जो कटौती किया जा रहा है वो आज तक नहीं बढ़ा, जबकि सभी विभागों में लोगों को सातवां वेतन आठवां वेतन लागू किया जा रहा है, लेकिन अभी भी हमारी कमीशन में कटौती किया जा रहा है. इसलिए हम लोग अपनी साथ सूत्री मांग को लेकर 1 सितंबर से साथ सितम्बर तक धरना पर बैठे हुए हैं.
हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि पालिसी बोनस में वृद्धि किया जाए, अभिकर्ताओं के कमीशन आईआरडीए द्वारा निर्धारित दर से किया जाए, ग्रेच्युटी 20 लाख तक लागू किया जाए, सीएलाआइए के लाभ में वृद्धि किया जाए, जीएसटी हटाया जाए, कमीशन की कटौती बंद किया जाए एंव ग्राहक की सेवा में सुधार हो. इन्ही सब मांग को लेकर धरना पर अभिकर्ता बने हुए है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.