कैमूर : कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह की धमकी
कैमूर में कार्यपालक सहायक पद पर नियोजन नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने आत्मदाह की धमकी दी है. जिसको लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों ने कैमूर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि वर्ष 2015 में कार्यपालक सहायको के नियोजन करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जिसमे 466 चयनित अभियर्थियों का सूची बनाया गया था, जिनमे से सिर्फ 200 अभियर्थियों को ही योगदान कराया गया, बाकी अभ्यर्थी कार्यालय का चक्कर लगा रहे है पर आज तक उनका योगदान नहीं हुआ.
वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि उनका योगदान कब होगा, इसे बताने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं है. जिससे नाराज अभियर्थियों ने जिला समाहरणालय में सामूहिक आत्मदाह करने की धमकी दी है. जिस संबंध में उन्होंने बिहार के राज्यपाल और दिल्ली मानवाधिकार को पत्र भेजा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.