कैमूर : चुनाव जीतने के बाद जिले के सभी पैक्सों की समस्याओं को करेंगे दूर, बोले सासाराम कॉपरेटिव बैंक चुनाव के प्रत्याशी डॉ सच्चिदानंद सिंह

कैमूर में दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पद के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. प्रत्याशी जमकर जनसंपर्क कर रहे हैं. आज भभुआ शहर के शैल राजिंद्रम होटल में सासाराम कैमूर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर बैठक हुई, जिसमे सैंकड़ों की संख्या में पैक्स अध्यक्ष जुटे.
मौके पर सासाराम कॉपरेटिव बैंक के चुनाव के प्रत्याशी डॉ सचिदानंद सिंह ने कहा कि कैमूर जिले के सभी पैक्सों के समस्याओं का चुनाव जीतने के बाद दूर करेंगे. मेरे द्वारा पेक्सो की समस्या है को दूर करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी. डॉ सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि 12 अप्रैल को सासाराम कैमूर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक का चुनाव होने वाला है, जिसको लेकर आज भभुआ में सभी पैक्स सदस्यों को बुलाकर यह बैठक की गई है, क्योंकि चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है इसीलिए पैक्सों की समस्याओं को सुना भी गया है और उसपर विचार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीत जाता हूं तो पैक्स सदस्यों की हर समस्या को दूर करूंगा चाहे यहां हो या पटना हो, हर तरह से इनकी समस्या का समाधान करूंगा. वहीं उन्होंने अरवा उसीना चावल पर कहा कि यह सरकार की कमी है जो एकाएक इसको अरवा कर दिया अगर पार्ट बाई पार्ट रहता तो इससे कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि इसको लेकर हमारे मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि रोहतास और कैमूर के लोग अरवा चावल ही खाते हैं, लेकिन अधिकारियों की मनमानी रवैया के वजह से ही उसीना चावल का बांट कराया जा रहा है.
डॉ सच्चिदानंद सिंह, सासाराम कॉपरेटिव बैंक के चुनाव प्रत्याशी पूर्व में उपाध्यक्ष पद पर चयनित रह चुके है,पैक्सों की मुख्य समस्या अरवा चावल देने को है कि जिले में गिने चुने अरवा चावल राइस मिल है, जिसपर पूरे जिले के चावल को रवाना किया जा रहा,तो वही को ऑपरेटिव बैंक के मनमाने रवैये तो कभी लोन न मिलने का मलाल रहता है. मतदान की तिथि 27 मार्च दिन बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान केंद्र दोनों जिला रोहतास और कैमूर के लिए सासाराम प्रखण्ड में बनाया जाएगा. जिसको लेकर चुनाव की सरगर्मी तेज है. दी सासाराम भभुआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सासाराम के अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में एक कैमूर से तो दो रोहतास जिले से अध्यक्ष पद के दावेदारी कर रहे है. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.