कैमूर : कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट, सदर अस्पताल में खुला 10 बेडो वाला वार्ड
कैमूर में शुक्रवार को देश-विदेश में चर्चित बीमारी कोरोना वायरस को लेकर कैमूर डीएम ने डॉ नवल किशोर चौधरी ने प्रेसवार्ता की और कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक किया.
प्रेसवार्त्ता में डीएम ने कहा कि इस रोग के लक्षण वाले मरीज को जाँच कर तत्काल पटना पीएमसीएच रेफर किया जाएगा, साथ जिले भर के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है कि कोई विदेश से यात्रा कर घर लौटा हो तो उसे जाँच किया जाए या कोई मरीज को लम्बे दिनों से खासी या तेज बुखार हो तो तत्काल अस्पताल में आकर जाँच करा लें.
बता दें कि भभुआ सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर 10 बेडो वाला वार्ड खोला गया है. जिला प्रशासन द्वारा दो मोबाइल नम्बर भी जारी किया कि इस बीमारी की जांच के लिए आप सम्पर्क कर सकते हैं. हालांकि अभी तक जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं आया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.