कैमूर : एडीएम और डीएसओ ने नप के आश्रय स्थल का किया निरीक्षण, रोजाना 400 लोगों के लिए बन रहा है भोजन
कैमूर में शुक्रवार को कैमूर एडीएम और डीएसओ ने नगर परिषद के आश्रय स्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने गरीब और असहाय लोगों के लिए बन रहे भोजन और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
बता दें कि लॉ डाउन में जिला प्रशासन के सौजन्य और नगर परिषद द्वारा नगर परिषद भभुआ के आश्रय स्थल में गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है. आश्रय स्थल में जो भी भोजन गरीब असहाय लोगों को कराया जा रहा है उसमें कोई भी अनियमितता ना हो, एडीएम और डीएसओ ने इसकी जांच और जांचोपरांत में कोई भी अनियमितता न पाने पर दोनो अधिकारी संतुष्ट हुए.
वहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया के एडीएम और डीएसओ यहां की व्यवस्था की जांच करने के लिए आए थे और यहां की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट हुए. उन्होंने बताया कि रोजाना यहां 400 गरीब असहाय लोगों को भोजन कराया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.