कैमूर : गाय के हमले से वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती

कैमूर में सोमवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में गाय के हमले से एक 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को आनन-फानन में चैनपुर पीएचसी में इलाज के लिये लाया गया. जहां के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए महिला को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां घायल महिला का इलाज जारी है.

घायल महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी तेजू राम की 70 वर्षीय पत्नी जीरा देवी बताई गई है. बताया जाता है कि जीरा देवी आज सुबह में गाय तबेले से होकर अपने घर जा रही थी, तभी गाय ने महिला पर हमला कर दिया. जिससे महिला पूरी तरह से जख्मी हो गई.
वहीं सूचना पर पहुंचे घायल महिला के परिजनों ने इलाज के लिए चैनपुर पीएचसी में लाया. जहां से महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए वहां के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए महिला को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सक द्वारा घायल महिला का इलाज किया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.