कैमूर : चेन्नई से 2.10 लाख में रुपये में भाड़े पर बस कर घर पहुंचे 30 प्रवासी मजदूर
कैमूर में बिहार के बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है. कोई पैदल तो कोई वाहन से अपने घर पहुंच रहा है.
बता दें कि गुरुवार को चेन्नई से कैमूर 30 प्रवासी मजदूर किराये पर बस लेकर कैमूर पहुंचे. इन मजदूरों ने बताया कि वे जिले के अधौरा प्रखंड के रहने वाले हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी चेन्नई में फंसे थे. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन में काम बंद हो जाने के कारण खाना खाने में काफी परेशानी होती थी, पैसे भी खत्म होने लगा था. जिससे हम लोग आपस में पैसे इकट्ठा कर 2.10 लाख रूपये में बस लेकर कैमूर आ गए.
वहीं एक मजदूर रामचन्द्र सिंह ने बताया कि उसके पास रुपये खत्म हो गये थे और घर भी जाना था तो अपने एक दोस्त से सात हजार रूपया लेकर बस भाड़ा दिया जिससे आज वह अपने घर पहुंच सका. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.