कैमूर : राजस्थान से पहुंचे 20 मजदूर, स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने भेजा सबको घर
कैमूर में कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा हेतु पुलिस और प्रशासन लगातार अपने कार्य मे लगे हुए हैं. ऐसे में मंगलवार को राजस्थान से आए हुए 20 मजदूर लोगों को कैमुर पुलिस ने रोका और सभी को सदर अस्पताल भभुआ जांच के लिए लेकर आयी.
बता दें कि सभी सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग किया गया. जहां जांच में सभी की स्थिति सामान्य रही. जांच के बाद सभी को प्रशासन द्वारा बस से सभी को उनके घर भेजा गया.
गौरतलब है कि कि सभी मजदूर कैमुर के अघौरा के रहने वाले थे. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मजदूर संतोष राम ने बताया कि एक महीना से कंपनी बंद होने के कारण हम लोगों को अपने घर के लिए आना पड़ा, जिसके लिए हम सभी 45 किलोमीटर पैदल चले, फिर बस और अन्य साधन से यहां आए. वहीं भभुआ एसडीओ जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि कैमूर डीएम और एसपी द्वारा हमे सूचना मिली थी कि कुछ लोग राजस्थान से आए हैं उनकी स्वास्थ्य जांच कर ली जाए, जो कि लोग 20 की संख्या में है और सभी अधौरा जिला कैमुर के रहने वाले हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.