कैमूर : जिले के 102 एम्बुलेंस चालकों ने अपनी मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी धमकी
कैमूर जिले के स्वास्थ्य विभाग में चल रहे 102 एम्बुलेंस चालको ने आज धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया और सिविल सर्जन को ज्ञापन के माध्यम से अल्टिमेट दिया कि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो सभी एम्बुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. हड़ताल के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका जबाबदेही स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक की होगी.
बता दे कि वर्षो से 102 एम्बुलेंस का संचालन एजेंसी पीडीपीएल और सम्मान फाउन्डेशन दोनो मिलकर कार्य करते थी, पर जून माह से सिर्फ पीडीपीएल एजेंसी कार्य कर रही है. जिसके कारण एम्बुलेंस चालक कर्मियों को 10 माह से ईपीएफ और तीन माह का वेतन की राशि का भुगतान नहीं हुआ, जिसको लेकर एम्बुलेंस चालको ने कई बार सिविल सर्जन से गुहार लगाई, पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसको लेकर आज जिले भर के 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने भभुआ सदर अस्पताल में धरना प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी किया. साथ ही सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा.
वहीं बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के प्रदेश सचिव ऋषि मुनि राम ने बताया कि जब दो एजेंसी मिलकर कार्य करती थी, पीडीपीएल और सम्मान फाउडेंशन तब से 10 माह से ईपीएफ की राशि का भुगतान नहीं हुआ और जब से सिर्फ पीडीपीएल एजेंसी कार्य कर रही है तब से तीन माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ, जिसको लेकर लगातार कई बार सिविल सर्जन को आवेदन देकर गुहार लगाए पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसको लेकर आज सदर अस्पताल में धरना प्रदर्शन कर सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा गया. यदि फिर भी मांग पूरी नहीं हुई तो जिले भर के एम्बुलेंस 102 के चालक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और हड़ताल के दौरान किसी प्रकार की कोई भी मरीजो के साथ अनहोनी होती है तो इसकी जबदेही स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक की होगी. वहीं सिविल सर्जन मीना कुमारी ने बताया कि पहले दो एजेंसी मिलकर कार्य करती थी पर अब एक एजेंसी कार्य कर रही है जिसको लेकर एम्बुलेंस चालको का वेतन का भुगतान नहीं हुआ, जल्द भुगतान को लेकर एजेंसी को पत्र लिखकर वेतन भुगतान किया जाएगा. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.