Abhi Bharat

चोरी के आरोप में नाबालिग को हथकड़ी में जकड़ पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को एक बार फिर पुलिस की ज्यादती देखने को मिली. जहां पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक नाबालिग को हाथो में हथकड़ियों से जकड़ कोर्ट में पेशी के लिए प्रस्तुत किया.

बताया जाता है कि सीवान पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना था कि पकड़ा गया नाबालिग लड़का एक चोर है. इतना ही नहीं गिरफतारी के बाद पुलिस ने उस नाबालिग के हाथो में हथकड़ियाँ पहना दी और फिर उसे हथकड़ी लगे कोर्ट में पेशी के लिए लायी. पुलिस कर्मियों द्वारा नाबालिग को हथकड़ियों में जकड़ कोर्ट लाये जाने को देख व्यवहार न्यायलय में मौजूद सभी लोग अचंभित हो गये.

दरअसल, जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से फजीहत झेल रही सीवान पुलिस ने एक नाबालिग लड़के को शक के आधार पर पकड़ा और तलाशी लेने के बाद उसकी जेब से बाइक की एक चाबी निकली जिसके बाद पुलिस ने उस बच्चे को बाइक चोर बताते हुए अपनी कस्टडी में ले लिया और फिर उसे हथकड़ी लगाकर कोर्ट में पेश करने लेते आई. जबकि पकडे बच्चे का कहना था कि उसका नाम विजय कुमार है और वह अत्यंत ही गरीब परिवार से तालुक्कात रखता है. अपने परिवार को चलने के लिए वह भाड़े का ऑटो चलता है. बुधवार को जब वह घर से ऑटो चलाने के लिए निकला तो पुलिस ने रास्ते में रोक उसकी जेब की तलाशी ली और जेब से ऑटो की चाबी मिलने के बाद उसे बाइक चोर बताते हुए गिरफ्तार कर लिया. लड़के ने अपनी उम्र 14 साल बताई.

वहीं इस बारे में जब उसे कोर्ट लाने वाली पुलिस से बात करने की कोशिश की गयी तो पुलिस कर्मियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

 

You might also like

Comments are closed.