गुजरात से गोपालगंज में आये युवक को नशाखुरानी गिरोह ने बनाया शिकार, नकदी व मोबाइल लुटे
अतुल सागर
गोपालगंज में हाल के दिनों में जिले में नशाखुरानी गिरोह का आतंक बढ़ गया है. पर्व त्यौहार के मौके घर लौट रहे लोग इस गिरोह के शिकार हो रहे है. ताजा मामला गुरुवार का है. जब नशाखुरानी गिरोह ने गुजरात के सूरत से लौट रहे एक युवक को नशा खिलाकर उसके पास रखे 25 हजार रूपये नगद और दो महंगे मोबाइल लूट लिए. पीड़ित युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहाँ वह कई घंटे से बेहोश है.
पीड़ित युवक का नाम उपेन्द्र यादव है. वह मांझा के सहलादपुर निवासी स्वामीनाथ यादव का बेटा है. पीड़ित के चाचा श्यामदेव यादव के मुताबिक, उपेन्द्र गुजरात के सूरत में गुजरात बिहार सोसाइटी में मजदूरी करता था. वह पर्व-त्यौहार के मौके पर कल ट्रेन से घर वापस लौट रहा था. ट्रेन से गोरखपुर पहुचने के बाद उपेन्द्र यादव बस से गोपालगंज पंहुचा. गुरूवार को तड़के करीब तीन बजे नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे नशा खिलाकर उसके पास रखे करीब 25 हजार रूपये, दो महंगे मोबाइल और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
बाद में नशे की हालत में पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दे कि हाल के दिनों में गोपालगंज में नशाखुरानी का आतंक काफी बढ़ गया है. यहाँ एक माह के अन्दर नशाखुरानी का यह सातवां मामला है.
Comments are closed.