गोपालगंज : सोना सती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूर की तीन तला से गिरकर मौत

गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने के राजापट्टी कोठी के सोना सती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की लापरवाही के कारण 35 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई.

जानकार सूत्रों के मुताबिक सुनोलिया गांव निवासी राजदेव राय विगत तीन वर्षों से इस कंपनी में मजदूरी का कार्य करते थे. आज दोपहर 12:40 में उनको कंपनी के द्वारा वेल्डिंग करने के लिए तीन तला मंजिल पर भेज तो दिया गया, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए सेफ्टी वर्ल्ड का इंतजाम नहीं किया गया. नहीं इंतजाम करने से सुनोलिया गांव निवासी राजदेव राय की तीन तला मंजिल से गिरने से मौत हो गई.
गौरतलब है कि आए दिन इस कंपनी में प्रत्येक साल मजदूर की मौत होती रहती है और कुछ पैसा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है. वहीं जब इसकी सूचना स्थानीय थाना को मिली तो मौके पर बैकुंठपुर थाने के दरोगा प्रशांत कुमार पहुंच कर प्रदर्शन कर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.