गोपालगंज में बाढ़ ग्रस्त इलाके से निकलने के दौरान महिला ने बोट पर दिया बच्ची को जन्म
अतुल सागर
गोपालगंज में जहाँ उफनाई गंडक नदी के कारण लोग बाढ़ से ग्रस्त हैं वहीं शुक्रवार को बाढ़ में ही एक महिला को प्रसव हो गया. हालाकि यह प्रसव बाढ़ पीड़ितो की मदद के लिए जिले में पहुंची एनडीआरएफ टीम की बोट पर हुआ. एनडीआरएफ टीम की सक्रियता से जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं.
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर गोपालगंज जिले के बरौली ब्लॉक में बाढ़ ग्रस्त रामपुर गाँव से एक प्रसव पीड़ित महिला को एनडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रस्ते में ही महिला ने एनडीआरएफ टीम की बोट पर बच्ची को जन्म दिया. रामपुर गाँव निवासी ब्रजेश कुमार की 26 वर्षीय प्रसव पीड़ित पत्नी महिला मंजू देवी अपने परिवार के साथ एनडीआरएफ की बोट से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए जैसे ही सवार हुई, प्रसव पीड़ा वेदना से परेशान परेशान हो गई. जिसके बाद एनडीआरएफ टीम के प्रशिक्षित चिकित्सा प्रथम उपचारक बचावकर्मियों ने स्थिति को कुशलता से संभाला और उनकी देखरेख व निगरानी में महिला ने एक बच्ची को बोट पर ही जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य बताये जा रहे है. महिला को फिर तुरंत सरकारी अस्पताल बरौली पहुंचाया गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार ने भी एनडीआरएफ टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस टीम ने गोपालगंज में अब तक 2670 लोगों को बाढ़ से घिरे हुए इलाके से रेस्क्यू कर बाहर निकाला है. आज इस टीम ने एक ऐसी महिला को बाहर निकाला जो प्रसव पीड़ा से परेशान थी अब सुरक्षित और स्वस्थ है.
Comments are closed.