Abhi Bharat

गोपालगंज में मूवर्स एंड पैकर्स की आड़ में तस्करी की जा रही 200 कार्टून शराब जब्त

अतुल सागर

बिहार में शराबबंदी के बाद शराब धंधेबाज आये दिन शराब तस्करी के नया फार्मूला इजाद कर रहे है. सूबे में शराब तस्कर हरियाणा से मूवर्स एंड पैकर्स के जरिये पुराने अलमीरा में शराब पैक कर उसकी सप्लाई कर रहे है. इसका खुलासा कल रविवार की देर शाम गोपालगंज मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने किया और इस धंधे से जुड़े दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उत्पाद विभाग ने हरियाणा से ट्रक सहित 200 कार्टून अंग्रेजी शराब भी जब्त किया है. यह बरामदगी कुचायकोट के बथनाकुटी चेकपोस्ट से की गयी है.

उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार के मुताबिक, उत्पाद अधीक्षक को सुचना मिली कि हरियाणा के भिवानी से दो युवको को गुरगाव में शराब से लदा ट्रक दिया गया है. जिसको बिहार के सहरसा में पहुचना था. लेकिन जैसे ही यह ट्रक गोपालगंज की सीमा में पंहुचा. उत्पाद विभाग ने ट्रक की तलाशी लेकर उसमे रखे 200 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया. साथ ही ट्रक चालक संदीप और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ट्रक सौपने वाले युवक संजय की तलाश की जा रही है.

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराब तस्करी की अपने आप में यह एक नया मामला है. जब मूवर्स और पैकर्स के जरिये शराब की तस्करी की जा रही थी.

You might also like

Comments are closed.