Abhi Bharat

गोपालगंज में बाढ़ में डूबे दो लोगों का शव बरामद, अब तक आठ लोगों की हो चुकी है मौत

अतुल सागर

गोपालगंज में गंडक के निचले इलाके में जैसे-जैसे पानी का दबाव कम हो रहा है. वैसे हीं गंडक की तेज बहाव में बह कर लापता हुए लोगों के शव मिलने शुरू हो गए है. शुक्रवार की देर रात सिधवलिया पुलिस ने गंडक के सदौवा गाव के बाहर स्कूल के समीप से एक शव को बाहर निकाला. जबकि सदौवा गाव में ही गंडक में डूबे गन्ने की खेत से एक अन्य युवक का शव बाहर निकाला गया. दोनों मृत्तकों की पहचान हो गयी है.

बताया जाता है कि एक युवक का नाम 14 वर्षीया नागेन्द्र राम है. वह सिधवलिया के सदौवा का रहने वाला है. जबकि दुसरे युवक की पहचान सुनील साह के रूप में हुई है. सुनील सदौवा निवासी मनोज साह का बेटा था. सुनील गंडक पर बने सारण बाँध के टूटने के बाद अपने मवेशियो को लेकर बाहर निकल रहा था तभी वह तेज बहाव में बह गया. जबकि नागेन्द्र राम शौच करने गया था. वह पानी में तैरकर अपने घर वापस लौट रहा था और पानी में फिसल गया. जिससे डूबने से दोनों युवको की मौत हो गयी.

शनिवार को पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौप दिया. जिला प्रशासन के मुताबिक बाढ़ में मरे मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी. गौरतलब है कि जिले में बाढ़ में डूबकर अब तक आठ लोगो की मौत हो चुकी है. जिसमे कुछ शवों की तलाश जारी है.

You might also like

Comments are closed.