गोपालगंज : बरसाती कीटों से बचाव के लिए गन्ने के खेतों में ड्रोन से किया जा रहा कीटनाशक का छिड़काव
गोपालगंज में गन्ने की फसल पर बरसाती कीटों के प्रकोप से बचाव की कवायद शुरू कर दी गई है. ड्रोन कैमरे से गन्ने की पत्तियों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
बता दें कि भारत सूगर मिल्स सिधवलिया के आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्र में यह अभियान चलाई जा रही है. अभियान के तहत चीनी मिल के कर्मी किसानों के गन्ने की खेतों में पहुंच रहे हैं. वहां गन्ने की पत्तियों का अवलोकन करने के बाद छिड़काव किया जा रहा है. जिन किसानों की फसल में कीट का प्रकोप शुरू हो गया है. उनमें बचाव के लिए तत्काल दवा का छिड़काव किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस वर्ष जिले में किसानों ने व्यापक पैमाने पर गन्ने की खेती की है. बड़े किसानों के फसलों पर ड्रोन कैमरे से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. सिधवलिया चीनी मिल के कार्यपालक उपाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज, बसंतपुर, महाराजगंज, जामों गोरेयाकोठी, सारण जिले के मसरक, पानापुर, तरैया, ईसुआपुर, पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया, अरेराज, चकिया, मधुबन, हरसिद्धि, मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज, मोतीपुर, सरैयां, मीनापुर सहित अन्य इलाकों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है. पश्चिमी चंपारण के इलाकों में भी यह अभियान चलाया जा रहा है. जीएम शशि केडिया ने बताया कि जिन किसानों के गन्ने की पत्तियों पर किट का प्रकोप नहीं है. वैसे किस भी बचाव के दृष्टिकोण से छिड़काव करा सकते हैं. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.