गोपालगंज : बैकुंठपुर के सत्तरघाट दियारे में शराब की तीन भट्ठियां ध्वस्त
गोपालगंज में बैकुंठपुर गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में मंगलवार को शराब माफियाओं के विरुद्ध जिला उत्पाद विभाग की पुलिस ने सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बैकुंठपुर के सत्तरघाट व सलेमपुर दियारा में अवैध शराब की तीन भट्ठियों को नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार कर रहे थे.
सर्च अभियान के दौरान नौ हजार पांच सौ लीटर गुड निर्मित पांस बरामद किया गया. बरामद पांस को मौके पर ही नष्ट किया गया. सर्च अभियान की भनक लगते ही शराब तस्कर दियारा छोड़कर भाग निकले. इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
वहीं उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया की सर्च अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई थी. शराब निर्माण की तीन भट्टियों को आग के हवाले कर दिया गया. शराब निर्माण से जुड़े कई उपकरण बरामद किए गए.
बता दें कि गंडक नदी के तटवर्ती क्षेत्र में एक महीने के दौरान यह पांचवीं करवाई है. पुलिस की कार्रवाई से दियारा में शराब निर्माण के धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया की गंडक नदी के दियारा क्षेत्र को शराब मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाई जा रही है. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.