गोपालगंज : चर्चित तिहरे हत्याकांड और राजद नेता जेपी यादव के वकील के घर गोलीबारी
गोपालगंज से बड़ी खबर है, जहां बीते 24 जून को हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता रामनाथ साहू के घर पर हमला करते हुए फायरिंग की है. घटना शनिवार देर रात साढ़े 11 बजे के करीब घटी.
बताया जाता है कि नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित पूर्व पीपी और अधिवक्ता रामनाथ साहू के घर शनिवार की रांत जब सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे तब कुछ अपराधियों ने उनके घर को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की. गोलीबारी में रामनाथ साहू के बरामदे में रखी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि बाहर घर का कोई भी सदस्य मौजूद नही होने की वजह से हमले में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं अधिवक्ता ने बताया कि घटना को केवल दहशत फैलाने व उन्हें डराने के लिए अंजाम दिया गया, लेकिन वे डरने वाले नही हैं.
बता दें कि रामनाथ साहू राष्ट्रीय जनता दल से भी जुड़े हैं और 24 जून को हुए राजद नेता जेपी यादव पर गोलीबारी व उनके माता-पिता एवं भाईवकी हत्या मामले में उनके वकील हैं. इस घटना में जदयू के बाहुबली विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और दस्यु सरगना रह चुके उनके कुख्यात भाई सतीश पांडेय, गोपालगंज जिप अध्यक्ष भतीजा मुकेश पांडेय आदि उनके रिश्तेदार व कई समर्थकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. फिलहाल, गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोंखे भी बरामद किए हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.