Abhi Bharat

गोपालगंज : स्कूल बस दुर्घटना में बच्चों के दांत टूटने और घायल होने को लेकर अभिभावकों ने विद्यालय पर किया हंगामा

अतुल सागर

गोपालगंज में मंगलवार को थावे स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आक्रोशित अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं हंगामा और प्रदर्शन की वजह से डीएवी पब्लिक स्कूल में अफरातफरी मच गयी. छात्रो की सुरक्षा को लेकर अभिभावक स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे.

दरअसल सोमवार को डीएवी पब्लिक स्कूल की दो बसे आपस में भीड़ गयी थी. जिसकी वजह से इस स्कूल की दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं घायल हो गयी. जबकि कई छात्रो के दांत टूट गए. कई छात्राओं एक चेहरे पर गंभीर जख्म हो गए. इस दुर्घटना से नाराज आक्रोशित अभिभावक मंगलवार को स्कूल खुलते ही थावे पहुच गए और स्कूल परिसर में घुस कर हंगामा व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. अभिभावकों के हंगामा को शांत करने पहुचे डीएवी स्कूल के प्राचार्य और कई शिक्षको को भी अभिभावकों ने बंधक बना लिया. अभिभावकों ने छात्र छात्राओं से भरी बस दुर्घटना के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. अभिभावक मिंकू सिंह के मुताबिक बस दुर्घटना में उनकी भतीजी और बेटी भी जख्मी हो गए. उनकी बेटी के तीन दांत टूट गए. उन्होंने कहा की स्कूल बसों में क्षमता से अधिक छात्र बैठाये जाते है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.

हलाकि डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अश्विनी कुमार सिंह ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि एक बाइक सवार को बचाने के लिए बस ड्राईवर ने ब्रेक लिया था. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. वही प्राचार्य ने कहा कि किसी भी बस में क्षमता से अधिक छात्रों को नहीं बैठाया जाता है. बहरहाल घटना की सुचना पर मौके पर पहुंचे थावे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा बुझाकर हंगामा प्रदर्शन को खत्म कराया.

You might also like

Comments are closed.