Abhi Bharat

गोपालगंज : एमडीएम योजना से अलग रखने के लिए शिक्षकों ने जताया विरोध

गोपालगंज के बैकुंठपुर में बिहार शिक्षा परियोजना की महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिड डे मील योजना से वंचित रखने की मांग को लेकर शनिवार को कई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने विरोध जताया.

बता दें कि प्रखंड के अपग्रेड हाई स्कूल दिघवा दुबौली कन्या में शिक्षकों प्रधानाध्यापकों की आपात बैठक हुई. बैठक के बाद एमडीएम कार्ड से वंचित रखने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रधानाध्यापकों का कहना था कि सरकार उन्हें मिड डे मील योजना में शामिल कर रही है. इससे स्कूलों में पठन-पाठन पर व्यापक रूप से असर पड़ रहा है. बच्चों का सिलेबस भी समय से पूरा नहीं हो पा रहा है. प्रधानाध्यापकों ने कहा कि सरकार इसके लिए अलग से व्यवस्था करे, ताकि शैक्षणिक गतिविधि में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. उक्त मांग को लेकर स्थानीय शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. प्रधानाध्यापकों ने कहा कि सरकार की एमडीएम योजना निश्चित तौर पर सराहनीय है. लेकिन, इससे शैक्षणिक गतिविधि में परेशानी हो रही है.

विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों में सुदामा प्रसाद, जगलाल शर्मा, सुरेश महतो, शिवलाल राम, राजेंद्र प्रसाद यादव, हरिलाल प्रसाद सिंह, विनोद सिंह व विनोद राय सहित कई लोग शामिल थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.