सीवान : सिधवलिया मगध सुगर मील में गन्ना किसान की संदेहास्पद स्थिति में मौत

गोपालगंज में सिधवलिया स्थित मगध सुगर मील में एक गन्ना किसान की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद उसके परिजनों ने मील के जीएम और एजीएम पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं मील के एजीएम आशीष खन्ना ने परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद करार देते हुए मील को बदनाम करने और बेवजह परेशान करने की बात कही है. उन्होंने एक पत्रकरो को एक सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराते हुए कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा हैं कि वह व्यक्ति नार्मल तरीके से गेस्ट हाउस की तरफ जा रहा है, जहां सोने के समय उसकी मौत हो गई.

घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते 25 दिसम्बर की रात मोतिहारी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के हुसैनी बाजार निवासी बृज किशोर प्रसाद की सुगर मिल में संदेहास्पद मौत हो गई थी. मौत की सूचना पर मृतक के बेटा अंकुश कुमार ने सिधवलिया थाना में मिल प्रबन्धक शशि केडिया, उप प्रबंधक आशीष खन्ना और सुपरवाइजर कर्ण सिंह पर विषैले पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था. वहीं प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस सन्दर्भ में मिल के उप प्रबन्धक आशीष खन्ना ने बताया कि हम लोगो के ऊपर लगाए गए आरोप गलत है. उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई थी. सूचना पाकर पुलिस को सूचित किया और डॉक्टर को बुलाया गया था. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज का जिक्र करते हुए कहा कि सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है जिसमे वे खुद सामान्य तरीके से चलकर गेस्ट हाउस की तरफ जा रहे है, उनके साथ कोई नही है. हालांकि इस घटना के बाद सिधवलिया पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच में की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि व्यकि की मौत कैसे हुई है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.