गोपालगंज : यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत, किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला शव
गोपालगंज में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के अधिवक्ता नगर मोहल्ले की है. मृतक छात्र की पहचान आफताब आलम के रूप में किया गया है, जो विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेपुर गांव निवासी अबरे आलम का 24 वर्षीय पुत्र था. किराए के कमरे में छात्र का शव मिला है, सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि आफताब आलम पिछले दो सालो से अधिवक्ता नगर मोहल्ले में रहकर यूपीएससी परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी कर रहा था. कल रात में मोबाइल फोन से अपनी मां से बात किया, उसके बाद आज मंगलवार की सुबह से आफताब आलम का मोबाइल फोन बंद हो गया. मोबाइल फोन बंद होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई, आफताब आलम की फूफू अधिवक्ता नगर मोहल्ले में उसके कमरे तक पहुंची तो आफताब के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला, जब खिड़की से झांक कर देखा तो आफताब आलम का शव पंखे के सहारे फंदे पर झूल रहा था, और उसकी मौत हो चुकी थी. महिला ने शोर मचाया और इसकी सूचना परिजनों को दी. पुलिस के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. फंदे पर झूल रहे शव को नीचे उतारा गया और जांच करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.वहीं पुलिस ने छात्र की आत्महत्या की बात कही है.
हालांकि आत्महत्या की वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल सका है. जांच के लिए पुलिस ने मृतक छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया है. सदर एसडीपीओ प्रांजल का कहना है कि सुसाइड कांड की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही पुलिस खुलासा कर पाएगी. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. अधिवक्ता नगर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि पिछले साल भी इस मोहल्ले में महेंद्र महिला महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर ने सुसाइड कर ली थी. अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर का शव भी इसी तरह से कमरे संदिग्ध स्थिति में मिला था, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो सका. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.