गोपालगंज के जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा
अतुल सागर
गोपालगंज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कुव्यवस्था को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और भूख हड़ताल पर चले गए. वहीं छात्रो के हंगामा और भूख हड़ताल की वजह से स्कूल में पठन-पाठन बाधित रहा. छात्रो का आरोप है कि यहाँ स्कूल प्रबंधन के द्वारा मनमानी की जाती है. यहाँ मेनू के अनुसार खाना नहीं मिलता है और छात्रो को मिलने वाली सरकारी सुविधा में भी कटौती की जाती है. पूरा मामला उचकागाव प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित इस स्कूल में पहले भी कुव्यवस्था को लेकर छात्रो का हंगामा और प्रदर्शन होता रहा है. छात्रो की समस्या है कि स्कूल का हैंड पंप ख़राब है. जिसकी वजह से बरसात में गन्दा पानी पीना पड़ता है. हरी सब्जी के नाम पर सिर्फ आलू दिया जाता है. उमस और गर्मी के बावजूद क्लास के पंखे नहीं चलते और यहाँ इस स्कूल में स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर क्लास कभी नहीं खुलता है.
सैकड़ो छात्र आज सुबह से ही हाथो में तख्ती लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे. बाद में छात्रो के भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन के बाद हथुआ एसडीएम प्रमोद कुमार राम स्कूल में पहुचे. यहाँ छात्रो से उनकी समस्याए सुनी और समस्याओ को दूर करने का आश्वासन दिया. हथुआ एसडीएम प्रमोद राम ने कहा कि जल्द ही बच्चो की समस्याए दूर कर दी जाएगी. वहीं स्कूल के प्राचार्य एस डब्लू हैदर ने कहा कि पंखा की समस्या और स्मार्ट क्लास की समस्या भी जल्द ही दूर कर दी जाएगी. भविष्य में बच्चो को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
Comments are closed.