गोपालगंज : शहीद सुधांशु के परिजनों से मिले भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी

गोपालगंज में सिधवलिया थाने के पिपरा निवासी व अमर शहीद सुधांशु सिंह के परिजनों से पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने मिलकर सांत्वना दी. वहीं उन्होंने उच्च विद्यालय सियरुआ में स्वीकृत स्टेडियम का नामकरण शहीद के नाम करने के लिए मंत्री को पत्र लिखने की बात कही.
बता दें कि मिजोरम में ड्यूटी के दौरान सुधांशु सिंह को दिनांक 15 जुलाई को दुश्मनों ने गोली मार दिया था. उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी. संत्वना के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि शहीद सुधांशु ने गोपालगंज जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि स्वीकृत स्टेडियम निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. स्टेडियम का नामकरण शहिद सुधांशु सिंह के नाम से हो उसके लिए बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा से उन्होंने बात भी की. उसके बाद शहीद के पिता से भी मंत्री को बात कराया. उन्होंने भी यह आश्वासन दिया कि स्टेडियम का नामकरण शहीद सुधांशु सिंह के नाम हो. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. विभागीय पदाधिकारियों से बातकर उनके परिजनों को भारत सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधा मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया.
पूर्व विधायक ने कहा कि मेरा प्रयास है कि शहीद सुधांशु सिंह के परिजनों से साथ हर वक़्त खड़ा रहूं. इस दौरान मुखिया विनय यादव, रामनरेश सिंह, पशुराम सिंह, शिवबालक कुशवाहा एवं गणेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.