Abhi Bharat

गोपालगंज : एसपी ने लगाई थानेदारों की क्लास

गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ एक खास बैठक की, जिसमें गंभीर मामलों की बिंदुवार तरीके से समीक्षा की गई.

समीक्षा बैठक में हत्या, लूट, रंगदारी तथा डकैती जैसे गंभीर अपराध की श्रेणी में आने वाले लंबित केस शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और मुकदमे की कार्रवाई में तेजी लाने के साथ गंभीर अपराध में फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की रणनीति बनाकर कार्य करने को कहा. वहीं कांडों के अनुसंधान में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई.

एसपी ने न्यायालय के कार्यों में समय से केस डायरी प्रस्तुत करने तथा गवाहों के बयान दर्ज करवाने जैसे मामलों को लेकर भी समीक्षा करने के बाद दिशा निर्देश जारी किया. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि अपराध के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.