गोपालगंज के रहने वाले सैनिक प्रवीण कुमार की श्रीनगर में आतंकियों की गोली से मौत, गाँव का माहौल हुआ ग़मगीन
अतुल सागर
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गाव निवासी सैनिक प्रवीण कुमार गुरुवार को आतंकवादियो की गोली का शिकार हो गए. वे एयरफोर्स में जम्मू के श्रीनगर में तैनात थे.
शहीद सैनीक के परिजनों के मुताबिक, आतंकवादियो ने उन्हें उस समय निशान बनाया जब वे श्रीनगर में अपने सेना कार्यालय जा रहे थे. प्रवीण कुमार दो माह पूर्व गाव से छुट्टी बिता कर ड्यूटी ज्वाइन करने श्रीनगर वापस गए थे. जानकारी के मुताबिक शहीद के बीमार पिता महेश राय दिल्ली सैनिक हास्पिटल मे भर्ती हैं और जिंदगी व मौत जूझ रहे है
शुक्रवार को बेटे के शहीद होने का खबर जैसे ही गोपालगंज के बैकुंठपुर के बनौरा गाव में पहुची. शहीद की माँ सहित पुरे गाव का माहौल गमगीन हो गया. अपने गाव के शहीद लाल को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. शहीद प्रवीण की 6 साल पहले शादी हुई थी . उनकी पत्नी अनीता देवी और 4 साल की बेटी पलक भी श्रीनगर मे ही साथ रहते थे. शहीद का शव दो दिन बाद गाव में पहुचने की उम्मीद है.
वहीं शहीद के बड़े भाई सुखदेव राय अपने भाई की शहादत से गौरवान्वित है और उन्होंने पीएम मोदी से देश से आतंकवाद को जड़ से मिटाने की अपील की है.
Comments are closed.