गोपालगंज में बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा, राहत सामग्री नहीं मिलने पर एनएच 101 को किया जाम

अतुल सागर
गोपालगंज में रविवार को बाढ़ से बेहाल लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और सैकड़ों की तादाद में लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने मोहम्मदपुर छपरा एनएच 101 जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियो के खिलाफ बाढ़ में राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगा रहे थे.
बताया जाता है कि रविवार को गोपालगंज के सिधवलिया बुचेया पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क पर उतर गांव के समीप एनएच 101 को जाम कर दिया. लोगों के मुताबिक, उनके पंचायत के लोग बीते पिछले पांच दिनों से बाढ़ से घिरे हुए है. लेकिन, जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन उन्हें अब तक कोई मदद उपलब्ध नहीं करा सकी है. इसलिए सैकड़ो बाढ़ पीडितो का गुस्सा फुट गया और वे सड़क पर उतरकर घंटो प्रदर्शन करते रहे. ग्रामीणों के हंगामा और प्रदर्शन की वजह से एनएच 101 पर कई घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय बीडीओ और सिधवलिया थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुँच लोगों से वार्त्ता की. अधिकारीयों ने यथा शीघ्र बाढ़ पीड़ितो को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश खत्म हुआ और लोगों ने अपने सड़क जाम और प्रदर्शन को बंद किया.
Comments are closed.