Abhi Bharat

गोपालगंज में बस से कुचलकर वृद्ध की मौत, विरोध में लोगों ने एनएच 28 को घंटो किया जाम

अतुल सागर

गोपालगंज में शनिवार को बस से कुचलकर एक साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी. जिसको लेकर गुस्साए लोगो ने गोरखपुर -मुजफ्फरपुर जाने वाली एनएच 28 को जाम कर जमकर हंगामा. घटना मांझा के दुलदुलिया मोड़ की है. 65 वर्षीय मृतक का नाम युनुस मिया है. वह दुलदुलिया के सलीम मिया के बेटे थे.

जानकारी के मुताबिक, युनुस मिया शनिवार को रोजा का सामान खरीदने के बाद गोपालगंज से अपने घर वापस लौट रहे थे तभी गोपालगंज से मोतिहारी जाने वाली मिश्रा बन्धु बस ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. धक्का से गंभीर रूप से जख्मी किसान युनुस मिया की मौके पर मौत हो गयी. युनुस मिया के मौत की सुचना मिलते ही आसपास के लोग इकठा हो गए और एनएच 28 को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे. इस दौरान लोगो को समझाने पहुचे मांझा के सीओ राजेश कुमार को लोगो के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगो ने सीओ के साथ धक्का मुक्की भी की.

हलाकि बाद में सीओ और थानाध्यक्ष के समझाने के बाद लोगो का हंगामा शांत हुआ और एनएच 28 पर परिचालन चालू किया जा सका. वहीं लोगों इ हंगामे और प्रदर्शन को खत्म कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.