गोपालगंज में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला जदयू ने भेजी राहत सामग्री
अतुल सागर
गोपालगंज में आई भीषण बाढ़ ने जिले की आधी आबादी को तबाह कर दिया है. आपदा की इस घड़ी में जदयू द्वारा बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद की जा रही है. सोमवार को एकबार फिर जिला जदयू ने बाढ़ प्रभावित इलाको में भारी मात्रा में राहत सामग्री भेजा.
सोमवार को जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने बाढ़ राहत सामग्री से भरे चार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नगर थाना के हजियापुर चौक स्थित पार्टी कार्यालय से वाहनों को जिले के बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली और कुचायकोट के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहें. जदयू जिलाधय्क्ष प्रमोद कुमार पटेल के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जिले में पार्टी नेताओ के द्वारा भिक्षाटन कर बाढ़ पीडितो के लिए राहत सामग्री जुटाया गया. इस राहत सामग्री में 25 हजार पैकेट है. जिसमे चुडा, मीठा के साथ बिस्कुट और अन्य जरुरी सामान जिले के बाढ़ प्रभावित प्रखंडो में भेजा जा रहा है.
राहत सामग्री को पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण किया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में बाढ़ से छ: प्रखंडो के करीब साढ़े तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं. जिसमे अबतक 22 लोगो की मौत हो चुकी है.
Comments are closed.