गोपालगंज में एनएच 28 की बदहाली से नाराज लोगों ने सड़क पर की धान की रोपनी

अतुल सागर
गोपालगंज में एनएच 28 की बदहाली को लेकर शुक्रवार को लोगों का आक्रोश फुट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आयें. सैकड़ो की तादाद में आये लोगो ने एनएचएआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और सड़क पर बने गड्ढो में लगी पानी में धान की रोपनी करते हुए बरौली प्रखंड के बढ़या मोड़ के समीप एनएच 28 पर बने सर्विस रोड की बदहाली की अविलम्ब मरम्मती की मांग की.
दरअसल एनएच 28 पर बरौली के बढ़या के समीप दोनों तरफ सर्विस रोड इस कदर जर्जर है की वहा चलना मुश्किल है. बरसात के दिनों में कीचड़ और पानी से भरे गड्ढे में आये दिन दुर्घटना होती है. जिसकी वजह से लोगो को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार को बरौली प्रखंड के सैकड़ो की संख्या में लोग एनएच 28 पर पहुचे और एनएच 28 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. वहीं एनएच के मरम्मती की मांग को लेकर घंटो प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद लोगो ने पानी से भरे गड्ढे में धान की रोपनी की और अपना विरोध प्रकट किया.
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे छात्र नेता सचिन सिंह के मुताबिक, पूर्व में इसकी शिकायत सम्बंधित विभाग को कई बार की गयी. लेकिन एनएचएआई के पदाधिकारियो के द्वारा इसकी मरम्मती के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए. इसलिए एनएच 28 पर धान की रोपनी कर अपना विरोध जाता रहे हैं.
Comments are closed.