शर्मनाक : पजेरो-बाइक की भीडंत के बाद लोगों ने पजेरो में रखे रुपयों को लुटने के दौरान दरोगा को किया घायल

अतुल सागर
गोपालगंज में एकबार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. जहाँ एक पजेरो गाडी और एक बाइक की भीडंत में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं घटना के बाद से लोगों ने पजेरों गाडी में रखे रुपयों से भरी बैग को लुटने की फ़िराक में लग गये. इस दौरान लूट की घटना को रोकने गये पुलिस सब इन्स्पेक्टर को भी लोगों ने घायल कर डाला.
बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम बरौली थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित सलोना मोड़ के पास एक पजेरो और बाइक की भिडंत हो गयी. जिसमे बाइक पर सवार दोनों युवको की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद घबराये पजेरो चालक और उसमे बैठे सभी लोग अपनी जान बचाने की नियत से वहां से भाग खड़े हुए. वहीं जब स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो पजेरो गाड़ी में रुपयों से भरी एक बैग को देखा. जिसके बाद लोगों ने दुर्घटना को भूल पजेरो में रखी रुपयों को लुटने के लिए टूट पड़े. इस दरम्यान लोगों की पास में धक्का मुक्की भी होने लगी. वहीं दुर्घटना की सुचना पर मौके पर पहुंचे बरौली थानाध्यक्ष ने जब लोगों को रूपये लूटने से रोका तो लोगों ने उनके साथ भी मार पीट करते हुए उन्हें चोटिल कर डाला.
लोगों की हिंसात्मक रवैये को देख पुलिस को वहां लाठी चार्ज करनी पड़ी. तब जाकर लोग वहां से भागे. पुलिस ने दोनों मृत्तकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जबकि घायल बरौली थानाध्यक्ष को इलाज के बरौली पीएचसी में भर्ती कराया. मृतक युवको का नाम श्रीकांत मांझी और परवेज आलम है. दोनों बरौली के कटहरीबारी गाँव के रहने वाले थे. उनके परिजनों के मुताबिक दोनों युवक से बाजार से सामान खरीदने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ.
Comments are closed.