कैदी को जेल लेकर जा रही टेम्पू पलटी, कैदी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल
अतुल सागर
गोपालगंज में कैदी को चनावे जेल में लेकर जा रहा टैम्पू जहा पलट गयी. वही टैम्पू में सवार एक कैदी और तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें कैदी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. घटना बुधवार की देर शाम थावे के मुकेरी टोला के समीप की है.
बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस ने गत तीन अक्टूबर को शराब पीने के आरोप में नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर निवासी राजेश प्रसाद को गिरफ्तार किया था. गिरफ़्तारी के बाद बुधवार की शाम नगर थाना पुलिस आरोपी को चनावे स्थित गोपालगंज मंडल कारा में टैम्पू से लेकर जा रही थी. तभी सड़क दुर्घटना में थावे के मुकेरी टोला के समीप टैम्पू पलट गयी.. जिसपर सवार एक कैदी और तीन पुलिस कर्मी टैम्पू में दबकर घायल हो गए. कैदी राजेश प्रसाद को गंभीर चोटें आई है. जबकि घायल सभी पुलिस कर्मियों को मामूली चोट थी.
बहरहाल घायल कैदी को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद नगर थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है कि आखिर किन परिस्थितियों में कैदी को सरकारी वाहन के बजाये टैम्पू से चनावेजेल भेजा जा रहा था.
Comments are closed.