गोपालगंज : ऐतिहासिक थावे महोत्सव की तैयारी शुरू, डीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का जायजा
गोपालगंज में होने वाले ऐतिहासिक थावे महोत्सव की तैयारी जहा शुरू हो गयी है. वहीं बुधवार को इस तैयारी का जायजा लेने अधिकारियों के साथ गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी थावे स्थित होमगार्ड मैदान पहुंचे. यहां ऐतिहासिक थावे महोत्सव 15 अप्रैल और 16 अप्रैल को दो दिनों तक थावे के होमगार्ड मैदान में आयोजित होनी है. जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.
बता दें कि थावे के होमगार्ड मैदान मे हर साल की तरह चैत्र नवरात्र के मौके पर थावे महोत्सव का भव्य और रंगारंग आयोजन बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और गोपालगंज जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता है. पर्यटन के दृष्टिकोण से इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिससे बिहार और गोपालगंज में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो. इस थावे महोत्सव का उद्घाटन सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजवी यादव करेंगे.
वहीं डीएम डॉ नवलकिशोर चौधरी ने कहा कि इस बार थावे महोत्सव में बॉलीवुड गायक हिमेश रेशमिया, भोजपुरी गायक प्रियंका सिंह समेत कई बाल कलाकार, कत्थक नृत्य, भजन गायक शामिल होंगे. इसमें स्थानीय कलाकार को भी मौका दिया गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. जगह-जगह गेट लगाए जा रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.